Popular Posts

Tuesday 19 April 2016

आज एक नई सीख़ मिली जब अँगूर खरीदने बाजार गया ।
पूछा "क्या भाव है?
बोला : "80 रूपये किलो ।"
पास ही कुछ अलग-अलग टूटे हुए अंगूरों के दाने पडे थे ।
मैंने पूछा : "क्या भाव है इनका ?"
वो बोला : "30 रूपये किलो"
मैंने पूछा : "इतना कम दाम क्यों..?
वो बोला : "साहब, हैं तो ये भी बहुत बढीया..!!
लेकिन .....अपने गुच्छे से टूट गए हैं ।"
मैं समझ गया कि अपने....संगठन...समाज और परिवार से अलग होने पर हमारी कीमत..........आधे से भी कम रह जाती है।

इसलिए संगठित रहो सशक्त बनो।
👉यार ये admin भी कमाल करता हैं
मेने उसे कहा कल फोन क्यो नही उठाया
तो
वो बोला Ringtone पे नाच रहा था

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं...!!

एक.. मैं...!!☺

दुसरा.. मेरे माता पिता की संतान...यानि के मैं...!!☺

और तिसरा.. आपका दोस्त...यानि के फिर मैं...!!☺

जलो मत .. हौसला रखो.. आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो

यानि के
फिर मैं..!!
😀😀😀😀😜
हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है.. सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.
इजाजत तो हमने भी नही दी थी
                  मोहब्बत करने की उन्हें.. ❣

बस वो नजर उठाते गए
          और हम तबाह होते गए..
दर्द हल्का है और साँसे भारी है,
जिए जाने की रसम जारी है !!
मुझे इतना भी मत घुमा ए ज़िन्दगी 😭

इंसान हूँ, भारत का प्रधानमंत्री नहीं..।। 😝😝😂
🌞👈🏼गर्मी बढ़ गई है....


दोपहर मे ORS
और
शाम को RS
पर्याप्त मात्रा मे लेवे,
ताकि शरीर मे पानी की कमी ना हो...
😜😜😝😝😂😂😝😝😂😂😎
मुस्कराना हर किसी के बस की बात नहीं है..मुस्करा वो ही सकता है जो दिल का अमीर हो..
तेरे 💋होंठों में भी क्या खूब नशा है । लगता है के तेरे झुटे पानी से ही 🍷शराब बनती है।
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं, फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं, इंसान चाहे कितनो भी आम हो, वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं..
मत उलझ ए दोस्त मुझे गम देने कि चाह में
मुझमें हौसला है
मै मुस्कुरा के निकल जाऊँगा।।
मेरी किस्मत का भी कोई जवाब नहीं,
जो अच्छा लगे वही भूल जाता है !!
जहां हो,
जैसे हो,
वहीं ....वैसे ही रहना तुम , तुम्हें पाना जरुरी नहीं....तुम्हारा होना ही काफी है.....
"हम रिश्तों को और अधिक बेहतरीन बना सकते हैं,
"अपनी सोच में छोटा सा बदलाव करके,..."कि सामने वाला गलत नही है,..."सिर्फ हमारी उम्मीद से थोड़ा अलग है ।।
आईने ने भी आज मुझसे एक अजीब सा सवाल
कर डाला----
"अब पहले जैसी बात नहीं
रही तुम में,,
क्या हुआ"..!!?
"दिल नहीं रहा या दिलबर नहीं
रहा".....
ये बात सुनके मेरे हाथो से गोल गप्पा ही गिर गया!
.
..
...
जब गोल गप्पे वाले 
सुनो जान 💖

तुम्हें  भूल  जाने  की  कसम  खाते  तो  है ~~ मगर
पहले  याद आती है
फिर  आँसू आतें है
और फिर कसम  ~ टूट जाती है 💝❗
Teacher - खोज और आविष्कार का एक
साथ Example बताओ?😎🙅
-.-
-.-
Pappu - सर पहले मेरे पापा ने मेरी मम्मी
की
खोज की, फिर दोनों ने मिलकर मेरा
आविष्कार
किया!😂😂
जवाब सुनकर टीचर ने बच्चे को क्लास का मॉनिटर बना दिया..😜
ये बात सुनके मेरे हाथो से गोल गप्पा ही गिर गया!
.
..
...
जब गोल गप्पे वाले ने कहा, `प्लीज़, हमारे फेसबुक पेज पर अपना फीडबैक ज़रूर देना!
मानों तो एक " रूह का रिश्ता " है हम सभी का......
ना मानों तो " कौन " क्या " लगता " है किसी का ।
सूखा जब पड़ता है दिल की बस्ती में

ये आँखों की बारिश बड़ा सुकून देती है ।

तकलीफ तो ‪#‎होती‬ है ये देख के ‪#‎की‬ ये 5-6
‪#‎गर्लफ्रेंड‬ रखने वाले
बन्दे खुश है
और किसी से
‪#‎सच्चा‬ प्यार करने वाले दुखी
बिन धागे की सुई सी ..
बन गयी है ये ज़िंदगी ,
सीलती कुछ नहीं...
बस चुभती चली जा रही है...!!
ऐक ही शक्ल नज़र आती है जागे सोऐ..!!
तुमने जादु सा कोई मुझ पे चला रक्खा है..!!
जब तुम में कमियां निकालने लगे कोई
तो समझ लेना वो # बेवफा होने वाला है।।
गुजरे ज़माने की बाते थी.
अब कीचड़ में कहां कमल खिलते है
न एकलवय मिलते न दृाेण मीलते है
खून को गरीबो का सब तैयार रहते है
बाते हक की जब अा जाये तो सब मौन रहते है
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती , हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ? बचे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दील !!
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है... मजा तो " माँ " से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।
हर एक बॉय की दिल की ख्वाइश होती है ?……..खुद कितने बड़े कमिने होंगे पर लड़की शरीफ ही चाहिए !!
हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस, तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे !!
जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने.... "तुम जैसे हजार मिलेंगे" मैंने मुस्कुरा कर कहा.... " मुझ जैसे की ही तलाश क्यों..?? "

Hindi stutas

आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!

Hindi stutas

ज़माने पर यकीन करने की कितनी भी कोशिश करो, सावधान इंडिया का एक एपिसोड सारे मेहनत पर पानी फेर देता है।

Hindi stutas

उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती....!!

Hindi stutas

सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है....!!